अजमेर. शहर में चोरी, डकैती और ठगी की वारदात होना आम बात हो चुका है. दिनों-दिन इस तरह की वारदातें सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिसकर्मी नेताओं की रैलियों में व्यस्त है. पुलिसकर्मियों की कमी के चलते ठगी व चोरी के वारदातें बढ़ने लगी है.
अजमेर में रिटायर्ड कर्मचारी के साथ ऑनलाइन ठगी...खाते से निकाले 80 हजार
अजमेर में आनासागर लिंक रोड पर रहने वाले पीएचडी के रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से अज्ञात बदमाश ने 80 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल शहर की आनासागर लिंक रोड पर रहने वाले पीएचडी के रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से अज्ञात बदमाश ने 80 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित देवी सिंह देवड़ा ने बताया कि 21 अप्रैल को बैंक में पासबुक प्रिंट करवाने पर उन्हें खाते से रकम निकलने की जानकारी हुई. जिसके बाद उन्होंने बैंक कर्मियों को मामले से अवगत करवाया. और सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
पीड़ित देवड़ा के अनुसार 9 और 11 अप्रैल को दिल्ली से किसी व्यक्ति ने 20- 20 हजार के चार ट्रांजैक्शन किए. और उनके खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.