अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिक के खाते से ऑनलाइन 40 हजार 500 रुपए निकालने का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बनकर फोन पर ठगी के वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी संबंधित बैंक को दी, जहां बैंक कर्मियों ने पीड़ित को ठगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाने के लिए कहा.
बता दें कि पीड़ित अमृत लाल सिंघल रामगंज के निवासी हैं और वे 16 अक्टूबर को पीएनबी एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे. जहां एटीएम से रकम की निकासी नहीं हुई, लेकिन खाते से पैसे कटने का फोन पर मैसेज आ गया. जिसके बाद अमृत लाल पीएनबी शिकायत करने पहुंचे, जहां कर्मचारियों ने उन्हें टोल फ्री नंबर दिया. जिस पर पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी. कुछ दिन बाद कुलदीप शर्मा नामक युवक का कॉल आया. कॉलर ने मुंबई-कुर्ला ऑफिस से फोन करने की बात कही. जिसके बाद उसने पीड़ित का नाम, पता, खाता संख्या और मौजूदा रकम की जानकारी देते हुए खाते और एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक पूछे.