अजमेर. देश भर में फैल रही कोरोनावायरस महामारी को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. राजस्थान में लॉक डाउन कर रखा है. लॉक डाउन के चलते आम नागरिकों की शहर में आवाजाही बंद है. केवल मात्र इमरजेंसी सेवाओं को ही चालू रखा गया है.
भीलवाड़ा के दंपति सहित एक व्यक्ति को पकड़ा लॉक डाउन के चलते क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में मंगलवार को भीलवाड़ा से दंपत्ति को पुलिस ने पकड़ा और उनसे पूछताछ भी की गई. दरअसल दंपत्ति अजमेर में ही किसी फर्टिलाइजर से इलाज कराने के लिए आए थे. जिनका इलाज पिछले काफी दिनों से चल रहा था. वहीं पुलिस ने एक और भीलवाड़ा निवासी को भी पकड़ा जिसने अपने आप को पिछले 6 महीने से अजमेर में रहने की बात बतायी.
पढ़ेंःCOVID-19: धारा 144 और लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने VC के जरिए दिए निर्देश
पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और उनसे फॉर्म भी भरवाया. इसके साथ ही चिकित्सा टीम को बुलाकर उनकी जांच भी कराई गई. पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार अब सख्ती के साथ लॉक डाउन करवाने का प्रयास जारी है. जहां पुलिस के जवानों ने नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा नंबर की गाड़ी को देखा तो क्लॉक टावर थाना पुलिस ने उसे रुकवा लिया और उससे पूछताछ की गई. कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए दंपति पर हाइपोक्लोराइड दवाई के छिड़काव किए गए.