अजमेर. शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल एलपीजी गैस रिफलिंग करते समय ब्लास्ट हो जाने से भीषण आग लग गई. जिसमें ड्राइवर की जलकर मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 9 लोग झुलस गए. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वहीं रेस्क्यू दल ने आग में झुलसे लोगों को बाहर निकाल कर जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक यह हादसा हुआ है.
पढ़ें-भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित
मामले की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा भी जेएलएन अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने मीडिया को बताया कि गैस रिफिलिंग के दौरान यह हादसा हुआ है. जिसमें ड्राइवर तबीजी निवासी शब्बीर खान की मौके पर मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार दिया जा रहा है.
हादसे में घायल हुए 9 लोग