अजमेर. शहर में कोरोना महामारी पैर जमा चुकी है. सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रयास जारी है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यही वजह है कि गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इससे दुकानदार ग्राहकों के स्वास्थ को लेकर चिंतित है.
जिसके बाद कैसरगंज पड़ाव क्षेत्र के किराना व्यवसाइयो ने 5 मई तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया था, इसके बाद अब शहर के अन्य क्षेत्र के किराना व्यवसाई भी 5 मई तक अपनी दुकाने स्वेच्छा से बंद रखेंगे. व्यापारियों ने बताया कि इस दौरान होम डिलीवरी की व्यवस्था जारी रहेगी, जो भी ग्राहक व्हाट्सएप नंबर पर आर्डर देंगे, डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से सामान घर पर ही पहुंचा दिया जाएगा.