अजमेर.केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शिरकत (Om Birla at Central University of Rajasthan) की. मंगलवार को हुए दीक्षांत समारोह में 84 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 116 शोधकर्ताओं को पीएचडी उपाधि और 1167 विद्यार्थियों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बेहतर शासन और प्रशासन के लिए नौजवानों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विश्व में आने वाली चुनौतियों का समाधान नौजवानों के माध्यम से निकलेगा.
समारोह में ओम बिरला ने कहा कि अलग-अलग विषयों में पीएचडी करने वाले विद्यार्थी, समाज की चुनौतियों के समाधान इन विश्वविद्यालयों के माध्यम से निकालेंगे. उन्होंने कहा कि नौजवानों से हमें उम्मीद और अपेक्षा है कि आने वाले समय में इन नौजवानों की बौद्धिक क्षमता, ऊर्जा, नई तकनीक और नई सोच का लाभ उठाकर हम आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया में आगामी दिनों में जो भी चुनौतियां होंगी, उसके समाधान का रास्ता विश्वविद्यालयों के माध्यम से भारत का नौजवान होगा. दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल, पीएचडी की उपाधि डिग्री आने वाले विद्यार्थियों को बिरला ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी:लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकतंत्र में आम जन की भागीदारी होना (Central University of Rajasthan convocation) जरूरी है. जितनी नौजवानों की लोकतंत्र में भागीदारी होगी उतना ही बेहतर शासन होगा. सरकार की योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचना, अच्छी नीति और कानून बनना, इसके लिए नौजवानों की भी भागीदारी आवश्यक है. नौजवानों की भागीदारी से शासन जवाबदेही और प्रशासन पारदर्शी होगा.