राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: शराबी चालक कार लेकर मकान में घुसा, चपेट में आने से वृद्धा की मौत - कार चालक गिरफ्तार

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक शराबी ने शराब के नशे में एक वृद्ध महिला के घर में कार घुसा दी, जिसकी चपेट में वृद्धा आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस संबंध में शराबी चालक और उसके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ajmer news, अजमेर समाचार
कार चालक ने वृद्ध को रौंदा

By

Published : Jun 25, 2020, 1:24 AM IST

अजमेर.जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक शराबी ने शराब के नशे में गाड़ी को महिला के घर में चढ़ा दी. वहीं, घर के मुख्य द्वार पर ही बैठी बुजुर्ग महिला भी गाड़ी की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने कार चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी.

कार चालक ने वृद्ध को रौंदा

अलवर गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला अपने ही घर की कुर्सी पर बैठ कर आराम कर रही थी, लेकिन उसका यह आराम उसके मौत का कारण बन जाएगा, उसे इस बात की भनक तक नहीं थी. इस दौरान उसकी मौत बनकर एक शराबी चालक अपनी कार को महिला के घर की तरफ तेजी से लेकर आया और महिला के घर में घुसा दिया, जिसकी चपेट में महिला भी आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-EXCLUSIVE: अजमेर में कोरोना काल के दौरान बढ़ गया लोगों में तनाव, 75 से अधिक ने की आत्महत्या

वहीं, भिड़ंत की आवाज सुन कर आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने शराबी चालक एवं उसके अन्य दो साथियों को भी पकड़ लिया. जिसके बाद अलवर गेट थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर मामले की पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details