अजमेर. व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक को ज्ञापन देकर कई मांगे उठाई. संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने व्यापार संघ के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. महासंघ ने दिए ज्ञापन में स्मार्ट सिटी के तहत सड़कें दुरुस्त कराने, प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति और बिजली दरों को कम करने की मांग की है.
इसके साथ ही व्यापार संघ ने शहर के प्रमुख बाजारों और कॉलोनियों में साइन बोर्ड लगवाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग को भी उठाया हैं. इसके साथ ही महासंघ ने पुलिस की ओर से काटे जा रहे भारी चालान की कार्रवाई को रोकने की भी बात कही, जिससे व्यापार संघ के जुड़े व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के के बीच पहले ही सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उसके बाद एक बार फिर प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है.