अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले नर्सिंग कर्मी रामसहाय धाकड़ ने शुक्रवार सुबह लोहागल स्थित मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे सभी नर्सिंगकर्मियों में रोष का माहौल है. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर जांच की मांग की है.
नर्सिंग कर्मी एसोसिएशन अध्यक्ष गंगाशरण जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रामसहाय धाकड़ पिछले तीन महीनों से कोरोना संक्रमण वार्ड में ड्यूटी दे रहा था. जिसके साथ ही संविदा कर्मी होने के साथ-साथ उसे नियुक्ति की भी काफी समय से आस थी, लेकिन सरकार ने अभी तक संविदा कर्मियों को स्थाई नियुक्ति नहीं दी. जिसके चलते वह मानसिक अवसाद में चला गया और उसने आत्महत्या जैसा भयंकर कदम उठा लिया.