अजमेर.जिले में नर्सिंग विद्यार्थियों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. राजस्थान नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सांवर जोशी के आदेशानुसार नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देशराज धनवंत के नेतृत्व में बुधवार को नर्सिंग विद्यार्थियों की परीक्षा स्थगित करवाकर अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
जिलाध्यक्ष देशराज धनवंत ने बताया कि राजस्थान सरकार ने सभी महाविद्यालयों के परीक्षाओं को रद्द करवा कर उन सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए ऐसी कोई गाइडलाइन अभी तक जारी नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि इसी कारण राजस्थान के सभी नर्सिंग स्टूडेंट में लगातार आक्रोश है.
पढ़ें-राजसमंद में बिजली बिल माफी की मांग को लेकर भाजपा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन