राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नर्सिंग विद्यार्थियों ने प्रमोट करने के लिए सरकार से गाइडलाइन जारी करने की उठाई मांग - RNC and RUHS

अजमेर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने सरकार से मांग की है. उनकी मांग ये है कि उनको प्रमोट किया जाए, क्योंकि कोरोना काल के दौरान उन लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के समान अपना योगदान दिया है. इसको लेकर उन लोगों ने सीएम और चिकित्सा मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा है.

ajmer news  etv bharat news  nursing student organization  guidelines from government  nursing student  RNC and RUHS  demand to promote nursing students
नर्सिंग छात्र संगठन का प्रदर्शन

By

Published : Jul 23, 2020, 6:25 PM IST

अजमेर.नर्सिंग छात्र संगठन भी अब आरएनसी और आरयूएचएस से नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठाई है. अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर जुटे नर्सिंग छात्रों ने जिला प्रशासन को सीएम और चिकित्सा मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा है.

नर्सिंग छात्र संगठन का प्रदर्शन

नर्सिंग छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान के नर्सिंग विद्यार्थियों ने कोरोना वॉरियर्स के समान अपना योगदान दिया. इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने 10 जुलाई 2020 को नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी. लेकिन आरएनसी, आरयूएचएस ने नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने को लेकर अब तक कोई विस्तृत गाइडलाइन जारी नहीं की है. जिसकी वजह से नर्सिंग छात्र पशोपेश की स्थिति में हैं.

यह भी पढ़ेंःभरतपुर: आरबीएम अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों की हड़ताल, बिना जांच के कार्रवाई का आरोप

नर्सिंग छात्रों ने मांग की है कि आरएनसी रजिस्ट्रार और आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए शीघ्र ही राजस्थान सरकार आदेश निकाले. विद्यार्थियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंग छात्रों ने पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी. इस कारण उनकी पढ़ाई भी नहीं हो सकी है. ऐसे में नर्सिंग विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रमोट किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन नहीं दिए जाने से प्रदेश के सभी जिलों में नर्सिंगकर्मियों में रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details