राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नर्सिंग विद्यार्थियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन - अजमेर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय

अजमेर में शनिवार को नर्सिंग विद्यार्थियों ने प्रमोट किए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने उन्हें प्रमोट करने का निर्णय नहीं लिया, तो जिले के 7 सरकारी और निजी नर्सिंग महाविद्यालयों के विद्यार्थी जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे.

नर्सिंग विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, Nursing students protested
नर्सिंग विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 3, 2020, 4:12 PM IST

अजमेर. नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट किए जाने की मांग अब बुलंद हो गई है. इस संबंध में नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि कोरोना काल में नर्सिंग विद्यार्थी राजस्थान सरकार को अपनी सेवाएं दे रहे थे. ऐसे में वह अपनी पढ़ाई से वंचित हो गए हैं. वहीं सरकार अब परीक्षा आयोजित करवाने की बात कर रही है. ऐसे में नर्सिंग विद्यार्थियों के सामने दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नर्सिंग विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने उन्हें प्रमोट करने का निर्णय नहीं लिया, तो जिले के 7 सरकारी और निजी नर्सिंग महाविद्यालयों के विद्यार्थी जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे.

नर्सिंग विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

अजमेर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद मीणा ने बताया कि भारतीय नर्सिंग काउंसिल ने काफी समय पहले ही सभी नर्सिंग स्टूडेंट को प्रमोट करने का फैसला लिया था, लेकिन उसके बावजूद राजस्थान सरकार ने अभी तक नर्सिंग स्टूडेंट को प्रमोट करने का कोई फैसला नहीं लिया. जबकि 4 माह से लगातार सभी नर्सिंग विद्यार्थी कोरोना काल में राजस्थान सरकार को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिस कारण विद्यार्थी अपनी पढ़ाई से वंचित रहे.

बावजूद इसके राजस्थान सरकार परीक्षा करवाने की बात कर रही है, जबकि कई राज्यों में मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी आरएनसी और आरयूएचएस में अभी तक नर्सिंग स्टूडेंट को प्रमोट नहीं किया. इससे नर्सिंग के काफी विद्यार्थी तनाव में आ चुके हैं. नर्सिंग विद्यार्थियों ने राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से आग्रह किया है कि आगामी 2 दिन में सरकार नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने का आदेश निकाले. जिससे नर्सिंग स्टूडेंट्स का मानसिक तनाव दूर हो सकेगा.

पढ़ेंःपंजाब और महाराष्ट्र सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि कानूनों में किए गए बदलाव की स्टडी कर रही सरकार: मंत्री लालचंद कटारिया

नर्सिंग विद्यार्थियों ने बताया कि पहले भी कई बार शांतिपूर्वक तरीके से कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपे गए हैं. लेकिन हर बार नर्सिंग विद्यार्थियों की मांग को अनसुना कर दिया गया है. नर्सिंग विद्यार्थियों ने कहा कि 2 दिन में सरकार उन्हें प्रमोट करने के आदेश जारी नहीं करती है, तो नर्सिंग विद्यार्थी जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद होकर भूख हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details