राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध - नर्सिंग कर्मचारी

अजमेर में नर्सिंग कर्मचारी और महिला डॉक्टर से हाथापाई के मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने पर जेएलएन अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. नर्सिंगकर्मियों के मुताबिक गुरुवार तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. इसके बावजूद मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

अजमेर न्यूज़, Nursing staff, Protest with black band
अजमेर में नर्सिंग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

By

Published : Nov 4, 2020, 3:47 PM IST

अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. नर्सिंगकर्मियों ने ये विरोध प्रदर्शन मुताबिक नर्सिंग कर्मचारी और महिला डॉक्टर से हाथापाई के मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर किया. इस दौरान नर्सिंग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से काम किया.

अजमेर में नर्सिंग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

पढ़ें:कोटा दक्षिण नगर निगम: बीजेपी ने की बाड़ेबंदी, कांग्रेस आज तय करेगी आगे की रणनीति

नर्सिंगकर्मियों के मुताबिक पिछले महीने की 27 तारीख को आइसोलेशन वार्ड में मरीज के रिश्तेदारों ने नर्सिंग कर्मचारी और महिला डॉक्टर से हाथापाई और मारपीट की थी. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नसिंगकर्मियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देशभर में सभी डॉक्टर्स ओर नर्सिंगकर्मी लोगों की सेवा कर रहे हैं. लेकिन, हम लोगों के साथ ही इस तरह का बर्ताव होता है, जो कि गलत है. नर्सिंगकर्मियों ने मांग की है कि जल्द ही आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. नसिंगकर्मियों ने कहा कि गुरुवार तक सभी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और इसके बावजूद उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो नर्सिंग कर्मचारी आंदोलन पर उतर जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

पढ़ें:अलवर: डंपर ने पैदल जा रहे दंपती को मारी टक्कर...पत्नी की मौत, पति जख्मी

नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगाशरण जाटव ने कहा कि मामले को सप्ताह भर से अधिक हो चुका है. लेकिन, अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. गंगाशरण जाटव ने कहा कि इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की जाए. जिस तरह राजकार्य में बाधा पहुंचाया गया है, अगर मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details