राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः नर्सेज यूनियन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रर्दशन - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

संपूर्ण राजस्थान में नर्सेज का गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी है. इसके तहत ही अजमेर में मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के समय नर्सेज यूनिटी लोगों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. वहीं उन्होंने बताया कि उनकी मांगों को जल्द नहीं पूरा किया गया तो जल्दी नर्सेज यूनियन उग्र प्रदर्शन करेगी.

ajmer news, nurses union, अजमेर न्यूज, नर्सेज यूनियन
काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रर्दशन

By

Published : May 26, 2020, 8:52 PM IST

अजमेर. संपूर्ण राजस्थान में नर्सेज का गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी है. इसके तहत ही मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के समय नर्सेज यूनिटी लोगों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. वहीं उन्होंने बताया कि उनकी मांगों को जल्द नहीं पूरा किया गया तो जल्दी नर्सेज यूनियन उग्र प्रदर्शन करेगी.

काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रर्दशन

अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर पदनाम केंद्र के अनुसार नहीं करने पर नर्सेज में काफी रोष देखने को लगातार मिल रहा है. वहीं नर्सेज कर्मी गंगाचरण जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा मंत्री द्वारा 16 मई को सकारात्मक ट्वीट किया गया था, जिसमें 1 या 2 दिन में सकारात्मक निर्णय के बाद को कहा गया था जिसके बाद भी अब तक इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई ना होने पर उन्हें मजबूरन विरोध करना पड़ रहा है.

पढ़ेंःसरिस्का में तीन शावकों के साथ नजर आई ST-12 बाघिन, CM गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष गंगाचरण जाटव ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लगातार वह देश की सेवा कर रहे हैं, लेकिन इस महामारी के बीच भी वह अपना विरोध प्रदर्शन गांधीवादी तरीके से कर रहे हैं, जिसको लेकर किसी को भी समस्या उत्पन्न ना हो. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए. वहीं राजस्थान में नर्सेज यूनियन ने काली पट्टी और मास्क लगाकर मरीजों की सेवा की है और सरकार के समक्ष विरोध दर्ज करवाया है.

पढ़ेंःमंगेतर की आंखों के सामने युवती को जबरन ले गए बदमाश, सामूहिक दुष्कर्म के बाद घर छोड़ गए

जाटव ने कहा कि पूरे प्रदेश में सीएससी, पीएससी, डिस्पेंसरी और मेडिकल कॉलेज में काली पट्टी के दूसरा चरण का पांचवां दिन है. वहीं सरकार से उन्होंने मांग की है कि नर्सेज का पद नाम चेंज किया जाए और केंद्र के समान ही उन्हें भत्ते दिए जाए. इसके साथ ही नर्स ग्रेड 2 को नर्सेज ऑफिसर वहीं नर्सेज प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर माना जाए. दूसरी मांग को लेकर उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को आदेश जारी किए गए थे कि संविदा नर्सेज कर्मी को नियमित किया जाएगा, लेकिन अभी तक उसमें उनको कोई भी राहत नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details