राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः मौसम में अचानक बदलाव के बाद बढ़ी मौसमी बीमारियों की संख्या, सर्दी-खांसी-बुखार के मरीज आ रहे सामने - सर्दी-खांसी-बुखार के मरीज आ रहे सामने

अजमेर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप को देखते हुए डॉ. रविश सामरिया ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि मौसम का बदलाव एक आम बात है.इंसान का शरीर भी मौसम के बदलाव के लिए खुद को तैयार करता है ऐसे में मौसमी बीमारियों का शिकार होना आम बात है.

अजमेर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप, Outbreak of seasonal diseases in Ajmer
अजमेर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप

By

Published : Mar 17, 2021, 10:41 PM IST

अजमेर.मौसम के बदलाव के कारण शहर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार ही बढ़ता जा रहा है. अब ऐसे में अस्पतालों में मौसम के प्रकोप का शिकार बने मरीजों की संख्या भी धीरे -धीरे बढ़ने लगी है. इस बारे में जब जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के डॉ. रविश सामरिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मौसम का बदलाव एक आम बात है.

अजमेर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप

उन्होंने कहा कि इंसान का शरीर भी मौसम के बदलाव के लिए खुद को तैयार करता है ऐसे में मौसमी बीमारियों का शिकार होना आम बात है, जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, वह मौसमी बीमारियों की चपेट में आने के बाद भी सुरक्षित रहते हैं, लेकिन कई लोग कमजोर इम्यूनिटी के कारण मौसमी बीमारियों से नहीं लड़ नही पाते और वह तरह तरह की बीमारियों का भी शिकार हो जाते है.

पढ़ें-भरतपुर में आदिवासी महिला से हथियार की नोक पर दुष्कर्म

वहीं कोरोना के सामने आ रहे सवाल पर डॉक्टर माहेश्वरी ने कहा कि इस समय कोरोना एक बार फिर अपना असर दिखा रहा है, लेकिन अजमेर की बात करे तो यहां अभी हालफिलहाल स्थिति गंभीर नहीं है. शहर में अभी कोरोना के 5 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिनकी स्थिति भी ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन फिर भी आम जनता को कोरोना से बचने के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना और एहतियात बरतना जरूरी है. दवाओं के असर से कोरोना को पूरी तरह से नहीं हराया जा सकता है. कोरोना को पूरी तरह हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details