अजमेर.मौसम के बदलाव के कारण शहर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार ही बढ़ता जा रहा है. अब ऐसे में अस्पतालों में मौसम के प्रकोप का शिकार बने मरीजों की संख्या भी धीरे -धीरे बढ़ने लगी है. इस बारे में जब जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के डॉ. रविश सामरिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मौसम का बदलाव एक आम बात है.
उन्होंने कहा कि इंसान का शरीर भी मौसम के बदलाव के लिए खुद को तैयार करता है ऐसे में मौसमी बीमारियों का शिकार होना आम बात है, जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, वह मौसमी बीमारियों की चपेट में आने के बाद भी सुरक्षित रहते हैं, लेकिन कई लोग कमजोर इम्यूनिटी के कारण मौसमी बीमारियों से नहीं लड़ नही पाते और वह तरह तरह की बीमारियों का भी शिकार हो जाते है.