अजमेर. जिले में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आलम ये है कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है. लगातार बढ़ते आंकड़ों को लेकर चिकित्सा विभाग काफी परेशान है. जहां लगातार प्रयासों के बाद भी आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों से की जा रही अपील विफल साबित हो रही है.
बता दें कि अजमेर रेड जोन में आने के बाद में अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने लगे हैं. बुधवार को 8 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक अजमेर के लोहाखान क्षेत्र का रहने वाला कोरोना वॉरियर्स (नर्सिंग कर्मी ) बताया जा रहा है. वहीं दूसरा किशनगढ़ के सलेमाबाद का भोपा बताया जा रहा है. जो लोगों को तंत्र-मंत्र की विद्या से ठीक करने का दावा किया करता था. जहां चिकित्सा विभाग तांत्रिक भोपे के संपर्क में आए लोगों की सूची को तैयार कर रही है.