राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 150 पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 19 लोगों ने जीती जंग - अजमेर बन रहा हॉटस्पॉट

अजमेर में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है, एक ही क्षेत्र से अजमेर में लगभग 150 से लोग संक्रमित आ चुके हैं, तो वहीं अजमेर के लिए राहत की खबर भी सामने आई है कि कुछ मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं.

ajmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  अजमेर में कोरोना वायरस,  अजमेर बन रहा हॉटस्पॉट
मरीजों का आंकड़ा हुआ 150

By

Published : Apr 30, 2020, 7:03 PM IST

अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं राजस्थान का अजमेर भी धीरे-धीरे हॉट स्पॉट बनता ही जा रहा है. वहीं शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. गौरतलब है एक ही क्षेत्र से अजमेर में लगभग 150 लोग संक्रमित आ चुके हैं, तो वहीं अजमेर के लिए राहत की खबर भी सामने आई है कि कुछ मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं.

19 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस मरीजों के लगातार ठीक होने की खबर भी सामने आ रही है. जहां जयपुर में 5 मरीजों को रिकवर करने के बाद ही अजमेर में भर्ती 14 मरीज अब तक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में सही हो चुके हैं.

पढ़ें-रेनवाल में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, पिता-पुत्री घायल

लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी अजमेर चिंता का विषय बना हुआ है. जहां बार-बार लोगों से अपील की जा रही थी कि लोग घरों में ही रहे और एक दूसरे के संपर्क में ना आए. वहीं संपर्क में आने के बाद लगातार अजमेर में आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

अजमेर से राहत की खबर

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक अजमेर में 19 मरीज कोरोना वायरस की जंग को जीत चुके हैं. वह लोग जल्दी अपने घरों पर जाएंगे, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अस्पताल अधीक्षक अनिल जैन शहीद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल वीर बहादुर सिंह की टीम लगातार कोरोना वायरस मरीजों को ठीक करने में लगी है. वही अजमेर की टीम ने कमाल करते हुए अजमेर में 14 मरीजों को ठीक किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details