अजमेर.नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) कई दिनों से पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर कोरोना काल में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाएं निरस्त करने और स्टूडेंट्स को आगामी कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग कर रही है. वहीं, अजमेर में गुरुवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया.
पढ़ें:राजस्थान में नाम परिवर्तन की 'योजना', कांग्रेस और भाजपा में शह-मात का खेल
एमडीएस यूनिवर्सिटी के बाहर किए गए अनूठे प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स ने मुख्य द्वार पर दंडवत प्रणाम करते हुए कुलपति को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्र नेताओं ने पीएम मोदी के विरोध में नारे भी लगाए और प्रधानमंत्री को भी दंडवत प्रणाम करते हुए यूजीसी की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की.