राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन... - अजमेर न्यूज़

अजमेर में गुरुवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट्स को आगामी कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग को लेकर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के बाहर अनूठा प्रदर्शन किया. स्टूडेंट्स ने एमडीएस यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर दंडवत प्रणाम करते हुए कुलपति को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्र नेताओं ने मोदी विरोधी नारे भी लगाए.

NSUI, demand of promote students, अजमेर न्यूज़
अजमेर में एनएसयूआई ने स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 9, 2020, 7:56 PM IST

अजमेर.नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) कई दिनों से पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर कोरोना काल में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाएं निरस्त करने और स्टूडेंट्स को आगामी कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग कर रही है. वहीं, अजमेर में गुरुवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया.

अजमेर में एनएसयूआई का प्रदर्शन

पढ़ें:राजस्थान में नाम परिवर्तन की 'योजना', कांग्रेस और भाजपा में शह-मात का खेल

एमडीएस यूनिवर्सिटी के बाहर किए गए अनूठे प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स ने मुख्य द्वार पर दंडवत प्रणाम करते हुए कुलपति को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्र नेताओं ने पीएम मोदी के विरोध में नारे भी लगाए और प्रधानमंत्री को भी दंडवत प्रणाम करते हुए यूजीसी की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की.

इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉलेजों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है. ऐसे में अब बिना परीक्षाएं करवाए विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाए.

पढ़ें:SPECIAL: 'आम' के दामों में उछाल, लेकिन आम'जन' की जेब खाली

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में आकर यूजीसी ने फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा करवाने के लिए तुगलकी फरमान जारी कर दिया है, जिसकी एनएसयूआई लगातार निंदा कर रही है. साथ ही मांग भी की जा रही है कि बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए इन सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details