राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः NSUI ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, इस्लाम विरोधी शब्दों को किताब से हटाने की मांग - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अजमेर में एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने इस्लाम विरोधी शब्दों को किताब से हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि मांग नहीं माने जाने पर प्रकाशन कंपनी में तोड़फोड़ की जाएगी.

एनएसयूआई पदाधिकारियों का हल्ला बोल, Demand to remove anti Islam words from book
NSUI ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 19, 2021, 1:39 PM IST

अजमेर. एनएसयूआई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए उन्होंने संजीव पास बुक राजहंस सहित अन्य में इस्लाम के खिलाफ शब्दावली का प्रयोग करने का आरोप जड़ा. उन्होंने इसका विरोध जताते हुए जल्द से जल्द इसे हटाने की मांग की. मांग नहीं माने जाने पर प्रकाशन कंपनी में तोड़फोड़ की भी धमकी दी गई.

NSUI ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें-CM अशोक गहलोत ने प्रदेश को दी कई सौगातें, 1 मई से लागू होगी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना

एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि संजीव पासबुक राजहंस सहित अन्य पासबुक एजेंसी ने प्रश्न उत्तर मैं इस्लाम विरोधी शब्दों का प्रयोग किया है. जिससे इस्लाम को मानने वाले लोगों में गहरा रोष व्याप्त है. एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने प्रकाशन एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई है. साथ ही चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details