अजमेर. शहर में सोमवार को एनएसयूआई ने विभिन्न छात्र हितों के मुद्दों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय के बारे में जो प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निजी महाविद्यालय के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर लगाम कसने की बात को कहा. उनका कहना है कि, जिस तरह से अभ्यर्थियों से अवैध वसूली का गोरखधंधा कोचिंग सेंटर द्वारा चलाए जा रहा है. उस पर जल्द से जल्द लगाम लगाई जाए, नहीं तो एनएसयूआई द्वारा उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
बता दें, कि एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि, कोचिंग संस्थानों की ओर से सरकारी सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से मनमानी फीस वसूली की जा रही है. निजी महाविद्यालय के नाम पर अवैध वसूली और बनिजी कोचिंग साथ ही महाविद्यालयों में आपातकालीन साधनों का अभाव बना हुआ है. जिसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.