अजमेर. भारत और चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारत के करीब 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसका रोष पूरे हिंदुस्तान की जनता में साफ तौर से दिखाई दे रहा है. इसके चलते जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं देश के भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी लगातार जारी हैं.
इसी कड़ी में अजमेर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गांधी भवन पर चीन का विरोध किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंडन भी करवाया, लेकिन इस कार्यक्रम के चलते कार्यकर्ताओं में कहीं भी कोरोना का खौफ नजर नहीं आया. एक साथ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोग इकट्ठे हो रखे थे. वहीं दूसरी तरफ किसी भी कार्यकर्ता के चेहरे पर ना तो मास्क नजर आया ना ही सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली.