अजमेर.जिले में रविवार को एनएसयूआई ने पेट्रोल-डीजल के दामों के बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष नवीन सोनी के नेतृत्व में गवर्नमेंट कॉलेज चौराहे से दोपहिया वाहनों की रैली निकाली और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अजमेर में NSUI का प्रदर्शन NSUI कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस समय कोरोना महामारी की वजह से कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं और मोदी सरकार आम लोगों की जेबों पर डाका डाल रही है. साथ ही पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि होने से रोजमर्रा की वस्तुओं (चावल, दाल, सब्जी, फल) की कीमतों में वृद्धि हो रही है, जिससे आम लोगों में भारी रोष है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं.
पढ़ें:ग्रामीणों की कोरोना से जंग : हिरियाखेड़ी ग्राम पंचायत के लोगों ने खुद को कैसे रखा कोरोना से सुरक्षित, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि मनमोहन सरकार के समय जब साल 2012-13 में पेट्रोल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 108 डॉलर प्रति बैरल थी, तब देश में पेट्रोल की कीमत 60-65 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमत 38 रुपये प्रति बैरल है. इसके बावजूद पेट्रोल की कीमत 85 रुपये के पार हो चुकी है.
पढ़ें:आम जनता पर पड़ रही दोहरी मार...प्रधानमंत्री के समक्ष उठाऊंगा मुद्दा : किरोड़ी लाल
वहीं, प्रदेश महासचिव हनीश मारोठिया ने बताया के एनएसयूआई ने गवर्नमेंट कॉलेज चौराहे से मोदी सरकार के खिलाफ दोपहिया वाहनों को लेकर रैली निकाली और मोदी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की.