अजमेर.एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने होम मिनिस्टर अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. अजमेर NSUI के पदाधिकारियों ने राजकीय महाविद्यालय अजमेर के मेन गेट पर यज्ञ कर गृहमंत्री के स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि गृहमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद से देशभर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन किए जा रहे हैं.
सभी तरह की परीक्षाएं हों रद्द
NSUI कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि देश में होने वाली छात्रों की सभी परीक्षाएं रद्द की जाएं. सभी प्रकार के परीक्षा शुल्क को माफ किया जाए. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना काल में छात्रों की आर्थिक हालत खराब हो गई है. उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं. वहीं कोरोना का संक्रमण भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते छात्रों के जीवन को खतरे में ना डाला जाए.
पढ़ें:आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!
अजमेर NSUI जिला अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया की वर्तमान में कोरोना महामारी अपने चरम शिखर पर है जहां रोजाना 50 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले देश में सामने आ रहे हैं, वहीं देश के गृहमंत्री खुद कोरोना महामारी से पीड़ित हैं. यदि देश का गृहमंत्री कोरोना की चपेट में आ सकता है तो फिर आम छात्र अपनी सुरक्षा कैसे करेंगे. बता दें कि अमित शाह मेदांता अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं.