अजमेर.सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में प्राचार्य एमएल अग्रवाल के साथ सांसद की ओर से बदसलूकी करने को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन में रोष व्याप्त है. जिसके चलते एनएसयूआई छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने जीसीए चौराहा पर सांसद भागीरथ चौधरी का पुतला फूंक कर, उनके खिलाफ नारेबाजी की.
अजमेर: NSUI कार्यकर्ताओं ने सांसद भागीरथ चौधरी का फूंका पुतला
अजमेर में रविवार को एनएसयूआई छात्र संगठन ने जीसीए चौराहे पर सांसद भागीरथ चौधरी का पुतला फूंक कर, उनके खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में, प्राचार्य एमएल अग्रवाल के साथ सांसद की ओर से बदसलूकी करने को लेकर किया गया.
पढ़ें: रिंग रोड के काम के बीच एक और अड़ंगा, आगरा रोड पर क्लोवर लीफ के लिए अब तक नहीं मिली जमीन
महाविद्यालय चौराहे पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने युवा नेता सुनील लारा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर, पुतला फूंका. वहीं सुनील लारा ने आरोप आरोप लगाया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था. लेकिन बिना बुलावे पर अतिथि बनकर मंच पर बैठने को लेकर कुछ लोगों का विरोध किया गया. जिसपर प्राचार्य एमएल अग्रवाल के साथ सांसद चौधरी की ओर से धक्का-मुक्की की गई. जबकि मंच पर सांसद पदाधिकारियों के परिजन को बैठाने की व्यवस्था की गई थी.