अजमेर. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लॉकडाउन के बीच नरेगा श्रमिकों को राहत देने का कार्य किया है. उन्होंने सुरक्षित और तमाम पहलुओं पर गाइडलाइन के अनुसार शुरू करने को लेकर बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने तमाम जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुए गाइडलाइन का हवाला देते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों में नरेगा के तहत लोगों को कार्य देना सुचारू किया जाए.
वहीं, इस दौरान सैनिटाइजर और मास्क के साथ ही सोशल डिस्टसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं आजीविका महिला समूह को मास्क बनाने और सैनिटाइजर बनाने के लिए काम में लगाया जाएगा. जिसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.