अजमेर. ट्रैफिक नियम तोड़ना अब जिले में भारी पड़ेगा, क्योंकि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान आपके घर जाएगा. आपको जानकर ये हैरानी होगी, लेकिन ऐसा अब अजमेर में शुरू कर दिया गया है. ट्रैफिक डीएसपी शर्मा ने कहा कि मूल रूप से इस सख्ती का उद्देश्य बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाना है.
ट्रैफिक डीएसपी पार्थ शर्मा ने कहा कि अभय कमान सेंटर ने शहर के लगभग सभी स्थानों पर नजरें गड़ा रखी है. ऐसे में अब यातायात के नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हम चालक के यातायात के नियम तोड़ते ही उसकी फोटो क्लिक करते हैं और वहां के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उसका चालान घर भेज दिया जाता है. इस का जुर्माना नहीं भरने की एवज में जेल भेजने संबंधी कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है.
शर्मा ने कहा कि मूल रूप से इस सख्ती का उद्देश्य बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाना है. शर्मा ने कहा कि उनके साथ भी एक हादसा हुआ था, जिसमें सीट बेल्ट नहीं लगा होता तो उन्हें काफी गंभीर चोट आ जा सकती थी. उन्होंने कहा कि पुलिस के डर से सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाए, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए उसको उपयोग में लाएं.
सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर