राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, कैमरे से रखी जा रही निगरानी...सीधे घर पहुंचेगा चालान - ट्रैफिक नियम

अजमेर में आप वाहन चला रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. आपने यहां नियम तोड़ दिया और पुलिस की आंखों से ओझल हो गए तो भी आपके घर जुर्माने का चालान पहुंच जाएगा. आपको जानकर ये हैरानी होगी, लेकिन ऐसा अब अजमेर में शुरू कर दिया गया है. इसके बारे में ईटीवी भारत से क्या बतातें हैं ट्रैफिक डीएसपी पार्थ शर्मा आप भी सुनिए...

Ajmer traffic rules break, राजस्थान हिंदी न्यूज
अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

By

Published : Jan 15, 2021, 10:59 AM IST

अजमेर. ट्रैफिक नियम तोड़ना अब जिले में भारी पड़ेगा, क्योंकि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान आपके घर जाएगा. आपको जानकर ये हैरानी होगी, लेकिन ऐसा अब अजमेर में शुरू कर दिया गया है. ट्रैफिक डीएसपी शर्मा ने कहा कि मूल रूप से इस सख्ती का उद्देश्य बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाना है.

अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

ट्रैफिक डीएसपी पार्थ शर्मा ने कहा कि अभय कमान सेंटर ने शहर के लगभग सभी स्थानों पर नजरें गड़ा रखी है. ऐसे में अब यातायात के नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हम चालक के यातायात के नियम तोड़ते ही उसकी फोटो क्लिक करते हैं और वहां के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उसका चालान घर भेज दिया जाता है. इस का जुर्माना नहीं भरने की एवज में जेल भेजने संबंधी कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है.

शर्मा ने कहा कि मूल रूप से इस सख्ती का उद्देश्य बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाना है. शर्मा ने कहा कि उनके साथ भी एक हादसा हुआ था, जिसमें सीट बेल्ट नहीं लगा होता तो उन्हें काफी गंभीर चोट आ जा सकती थी. उन्होंने कहा कि पुलिस के डर से सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाए, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए उसको उपयोग में लाएं.

अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

पार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात को और मजबूत बनाने के लिए अब उसमें अभय कमांड सेंटर को भी शामिल कर लिया गया है, जहां 3 कर्मचारियों को लगाया गया है, जो केवल मात्र ट्राफिक के नियमों को तोड़ने वालों पर नजर रखेंगे, जिन पर त्वरित कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अभय कमांड सेंटर से जो भी व्यक्ति नियमों की पालना नहीं करता, उसकी फोटो के आधार पर ट्रैफिक कार्यालय से उसके घर का पता निकाल कर चालान घर भेजा जाएगा, जिस पर उसे जुर्माना यातायात पुलिस कार्यालय पर भरना होगा. इन सभी को अजमेर जिला पुलिस द्वारा लागू कर दिया गया है.

चोर भी आएंगे गिरफ्त में!

ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन नियमों को लागू करने के बाद चोरी की गई गाड़ियों पर भी नजर रखी जा सकेगी. शर्मा ने बताया कि जहां कुछ गाड़ियां ऐसी भी हो सकती हैं, जो चोरी की गई हों जिन पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी और चोरों को पकड़ने में भी आसानी होगी. ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए यातायात पुलिस की ओर से इन नियमों को लागू किया गया है, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगने के साथ-साथ नियमों की पालना भी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details