अजमेर. शहर में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. असके साथ ही निकाय चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन 7 नामांकन दाखिल हुए हैं. इनमें अजमेर नगर निगम के लिए दूसरे दिन भी एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है. वहीं, दो दिन में 8 उम्मीदवारों ने 10 नामंकन दाखिल किए हैं.
नगर निगम के लिए नामांकन के दूसरे दिन नहीं आया एक भी नामांकन जिला निर्वाचन विभाग के सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि नगरीय निकायों के होने वाले आम चुनाव 2021 के लिए लोग अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन 6 अभ्यर्थियों ने अपने साथ नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं. नामांकन के दूसरे दिन किशनगढ़ नगर परिषद में 4 अभ्यार्थियों ने 5, केकड़ी नगर पालिका में एक, सरवाड़ नगर पालिका में एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत हुआ है.
शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक किशनगढ़ नगर परिषद में 5 अभ्यर्थियों ने छह, केकड़ी नगर पालिका में 3 अभ्यर्थियों ने 3, सरवाड़ नगर पालिका में एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने के साथ ही सामान्य वर्ग के लिए 6 हजार और आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को 3 हजार रुपए अमानत के तौर पर जमा करवाने होंगे.
पढ़ें:Special : राजस्थान यूनिवर्सिटी में उठा 'भेदभाव' का सवाल...होम साइंस में लड़कों को प्रवेश क्यों नहीं ?
बता दें कि कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है. वहीं, आरएलपी और आप पार्टी का चुनाव चिन्ह बिना इस्तेमाल किए कार्यकर्ता भी चुनाव में ताल ठोकने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इधर, किशनगढ़ में निर्दलीय विधायक सुरेश टांक ने भी मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए किशनगढ़ प्रगति मंच का गठन कर किशनगढ़ नगर परिषद चुनाव में 60 वार्डों में से करीब 40 से 45 वादों में प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. संभवत 14 जनवरी तक भाजपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.