अजमेर.नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की ओर से शनिवार को कारखाना इकाई में निजीकरण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया. साथ ही निजीकरण का विरोध करने वाले कर्मचारियों पर की गई दमनात्मक कार्रवाई को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया गया. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की कारखाना इकाई कर्मचारियों ने कारखाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मुख्य कारखाना प्रबंधक आरके मूंदड़ा को ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रेलवे में निजीकरण होता रहा तो फिर कर्मचारी रेल का चक्का जाम करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी रेल मंत्रालय की होगी. कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे में निजीकरण के विरोध में लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है और सरकार की ओर से झूठा आश्वासन देकर कर्मचारियों को बरगलाया जा रहा है.