राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन - विरोध प्रदर्शन

अजमेर में शनिवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने रेल मंत्रायल पर आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन सभी मंडल, कारखाने, प्रमुख प्रमुख स्टेशन पर किया गया. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई.

रेलवे एम्पलाइज यूनियन, North Western Railway, Protest in Ajmer, अजमेर न्यूज़
अजमेर में रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 31, 2020, 7:59 PM IST

अजमेर. जिले में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आव्हान पर रेल कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में लगातार की जा रही कटौती के आदेशों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन सभी मंडल, कारखाने, प्रमुख प्रमुख स्टेशन पर किया गया.

अजमेर में रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने किया प्रदर्शन

पढ़ें:गुर्जर आंदोलन: धौलपुर जिला प्रशासन ने गुर्जर समाज के नेताओं की बुलाई बैठक, कानून व्यवस्था कायम रखने की अपील

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के अजमेर मंडल ने 18 माह के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को फ्रीज किए जाने, रात्रि भत्ते से 43600 से अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को बाहर किए जाने और जुलाई 2017 से कटौती किए जाने के आदेशों के विरोध में अजमेर रेलवे स्टेशन परिसर में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित रेल कर्मचारियों ने रेल मंत्रालय के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही रेल कर्मचारियों ने उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें:पुलवामा हमले पर पाक के मंत्री के कबूलनामे से फूटा गुस्सा, धौलपुर में AISC ने किया प्रदर्शन

यूनियन के मंडल मंत्री अरुण गुप्ता ने रेल मंत्रालय पर रेल कर्मचारियों का आर्थिक शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रालय अगर समय रहते इन आदेशों की समीक्षा कर रद्द नहीं करता है तो पूरे भारतीय रेल पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो डायरेक्ट एक्शन भी लिया जाएगा. अरुण गुप्ता ने बताया कि अजमेर मंडल पर अजमेर सहित ब्यावर, मारवाड़, फालना, आबूरोड, नसीराबाद, भीलवाड़ा, उदयपुर, मावली और कामलीघाट स्टेशन पर भी यूनियन के बैनर तले रेल मंत्रालय के आदेशों के खिलाफ विरोध किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details