अजमेर.नगर निगम में मनोनीत हुए 12 कांग्रेसी पार्षदों को लेकर आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. शनिवार को पार्षदों के मनोनयन से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद के बाहर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध-प्रदर्शन किया.
पढ़ें- राजनीतिक नियुक्तियों का दौर जारी, 27 नगरीय निकायों में 151 पार्षदों का मनोनयन
नाराज कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंत्री रघु शर्मा ने स्थानीय राजनीति में हस्तक्षेप करके अपने समर्थकों को मनोनीत पार्षद बनाया है. इनमें भी कई ऐसे हैं जो पार्षद का चुनाव हार चुके हैं, तो वहीं कई के तो शहर की वोटर लिस्ट में नाम भी नहीं है.
नाराज कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर लगाया आरोप सूची के अनुसार 12 लोगों को मनोनीत पार्षद बनाया गया है, उनमें से 8 मनोनीत पार्षद डॉ. रघु शर्मा के समर्थक हैं. जबकि दो पूर्व विधायक गोपाल बाहेती, एक महेंद्र सिंह रलावता और एक पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल का समर्थक है. कुल मिलाकर पार्षदों के मनोनयन में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अपना दबदबा रखा है. वहीं, स्थानीय नेताओं को दरकिनार कर दिया है. इससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.
शनिवार को नाराज कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद के बाहर डॉ. रघु शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध-प्रदर्शन किया. शहर कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि अजमेर में निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की डॉ. रघु शर्मा ने उपेक्षा की है. मंत्री ने अपने चहेतों को उपकृत किया है. इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनका नगर निगम क्षेत्र में वोटर लिस्ट में नाम भी नहीं है.
पढ़ें- पीड़ित ही निकला आरोपी : जिस स्वर्णकार के अपहरण से हड़कंप मचा...उसकी कहानी सामने आई तो केस पड़ गया उल्टा
पूर्व पार्षद हेमंत शर्मा की पत्नी को नगर निगम चुनाव में टिकट मिला था, लेकिन वे हार गई थीं. इसके बाद भी उनके पति हेमंत शर्मा को मनोनीत पार्षद बनाया गया है. रवि मोटवानी और नितिन जैन 1 वर्ष पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वहीं, विपिन को तीसरी बार मनोनीत पार्षद बनाया गया है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने स्थानीय राजनीति में हस्तक्षेप करके निष्ठावान कार्यकर्ताओं के मनोबल को गिराया है बल्कि उनकी और अपेक्षा भी की है. नाराज कार्यकर्ताओं ने मनोनीत पार्षद की सूची खारिज करने की मांग की है. कार्यकर्ता शमसुद्दीन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा डॉ. रघु शर्मा को आगामी चुनाव में महंगी पड़ेगी.