राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

55 वर्षीय महिला की सिर कुचलकर हत्या, लोगों से खाना मांगकर कर रही थी गुजारा - अजमेर में महिला की हत्या

अजमेर के पहाड़गंज क्षेत्र में अंबे माता मंदिर के पास रविवार सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव मिला. मौके पर खून से सना पत्थर भी पड़ा था. जिससे लग रहा है कि किसी ने रात में पत्थर से कुचल कर महिला की हत्या की है. सूचना पर क्लॉक टॉवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया.

woman murder by stone crushing, nomadic woman murder
पत्थर से कुचलकर खानाबदोश महिला की हत्या

By

Published : Jun 27, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 1:21 PM IST

अजमेर. जिले के पहाड़गंज स्थित खटिकों का तिराहे पर बने अम्बे माता मंदिर के नजदीक देर रात किसी अज्ञात शख्स ने एक खानाबदोश महिला की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. सुबह मंदिर के पुजारी की सूचना पर मौके पर पहुंची क्लॉक टावर थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि महिला नाम संगीता है और वह महाराष्ट्र की रहने वाली है.

पत्थर से कुचलकर खानाबदोश महिला की हत्या

पहाड़गंज क्षेत्र में 55 वर्षीय एक खानाबदोश महिला की नृशंस हत्या से अलसुबह सनसनी फैल गई. घटना मंदिर के नजदीक हुई. बताया जा रहा है कि देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला के सिर पर भारी पत्थर दे मारा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सुबह जब मंदिर का पुजारी महावीर शर्मा सेवा पूजा के लिए आया, तब उसने खून से लथपथ महिला की लाश देखी और उसने क्षेत्र के पार्षद हेमंत सुनारीवाल और पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी.

मंदिर के चबूतरे पर खून से मिला शव

शिवा साउथ मुकेश सोनी क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत मय दल मौके पर पहुंचे. जहां महिला की खून से सनी हुई लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि महिला लॉकडाउन शुरू हुआ, तब से ही क्षेत्र में रह रही थी. वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी. मंदिर के चबूतरे और आसपास के घरों के बाहर की दहलीज पर वह सो जाया करती थी. लोगों से जो मिला वह खा लिया करती थी. लोगों ने बताया कि मंदिर के बाहर आसपास वह सफाई भी करती थी.

पढ़ें-झालावाड़: अवैध संबंध के कारण युवक को जंगल में बुलाकर लोहे के सरिए से की थी हत्या...3 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार महिला का नाम संगीता बताया जा रहा है, वह महाराष्ट्र की निवासी है. अब तक की जांच में सामने आया है कि महिला अजमेर में ही किसी दुकान पर भी काम कर चुकी है. पुलिस दुकानदार के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि महिला का सही पता मिल सके. क्लॉक टॉवर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि महिला पिछले दो-तीन महीनों से क्षेत्र में रह रही थी.

क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र का मामला

सुबह मंदिर के पुजारी से सूचना मिली कि महिला की हत्या हो चुकी है. मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि महिला के सिर पर गहरा जख्म था. किसी अज्ञात व्यक्ति ने बड़ा पत्थर उसके सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी. स्पेशल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. साथ ही आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इतना ही नहीं खानाबदोश घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

संदिग्ध खानाबदोश हिरासत में...

दरगाह में जियारत करने आई थी महिला...

सूत्रों की मानें तो एक खानाबदोश को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी यह भी है कि महिला का पति मुंबई में किसी होटल में काम करता है. क्षेत्र के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिला दरगाह खुलने का इंतजार कर रही थी. दरगाह में जियारत के बाद वह वापस महाराष्ट्र लौटना चाहती थी. क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास से भी इनकार नहीं कर रही है. आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या की असल वजह का खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Jun 27, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details