अजमेर. नगर निगम एक महीने तक कोरोना जन जागृति अभियान के तहत विविध कार्यक्रम चलाएगा. इसके तहत शहर के परकोटे क्षेत्र में स्थित बाजारों में हर दुकानदार से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए शपथ पत्र भरवाए जाएंगे. साथ ही नो मास्क नो सर्विस मुहिम शुरू की जाएगी.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम ने बाजारों में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली है. कैमरे में तस्वीर आने पर मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदार पर चालान और 24 घंटे दुकान सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम की ओर से प्रचार और प्रसार के विविध कार्यक्रम होंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भी नगर निगम नो मास्क नो सर्विस की मुहिम चलाएगा.