राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भिनाय ग्राम पंचायत की सरपंच डॉक्टर अर्चना सुराणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज - ETV bharat rajasthan news

अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा क्षेत्र की भिनाय ग्राम पंचायत की सरपंच डॉक्टर अर्चना सुराणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो (No confidence motion against Sarpanch Dr Archana Surana dismissed) गया. जिसके बाद अब डॉ अर्चना सुराणा सरपंच बनी रहेंगी. जीत के बाद उन्होंने ने क्षेत्रिय विधायक राकेश पारीक पर आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने वार्ड पंचों को गुमराह कर ये सारा षड्यंत्र रचा लेकिन ये इस षड्यंत्र में विफल रहे.

No confidence motion against Sarpanch Dr Archana Surana dismissed
सरपंच डॉ. अर्चना सुराणा

By

Published : May 16, 2022, 6:46 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा क्षेत्र की भिनाय ग्राम पंचायत की सरपंच डॉक्टर अर्चना सुराणा सरपंच पद पर बनी रहेंगी. सरपंच डॉ. अर्चना सुराणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो (No confidence motion against Sarpanch Dr Archana Surana dismissed) गया. जीत के बाद सरपंच अर्चना सुराणा ने क्षेत्रिय विधायक राकेश पारीक पर आरोप लगाया कि उन्होंने वार्ड पंचों को गुमराह करके षड्यंत्र रचा, लेकिन इसमें विफल रहे.

मतदान में 19 वार्ड पंचों में से 14 ने भाग लिया. जिसमें से 13 वार्ड पंचों ने विपक्ष में मतदान किया तो एक ने पक्ष में किया बाकी के वार्ड पंच मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव खारिज हुआ. उपखण्ड अधिकारी प्रभात त्रिपाठी ने बताया की सरपंच अर्चना सुराणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. जिस पर प्रशासन की ओर से सोमवार को भिनाय ग्राम पंचायत में उपखण्ड अधिकारी प्रभात त्रिपाठी की ओर से मतदान करवाया गया. मतदान से पूर्व वार्ड पंचों की बैठक हुई. जिसमें वार्ड पंचों ने सरपंच अर्चना सुराणा पर कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए थे.

सरपंच डॉ. अर्चना सुराणा

पढ़े:National Panchayati Raj Day in Mandavar: मंडावर में सरपंच, प्रधान समेत कई सदस्य गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित

वहीं दोपहर में उपखंड अधिकारी प्रभात त्रिपाठी ने मतदान करवाया मतदान में 19 वार्ड पंचों में से 13 वार्ड पंचों ने विपक्ष में मतदान किया तो एक ने पक्ष में किया बाकी के वार्ड पंच मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद उपखंड अधिकारी प्रभात त्रिपाठी ने घोषणा की कि भिनाय सरपंच अर्चना सुराणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. उसे खारिज किया एक बार फिर ग्राम पंचायत भिनाय की सरपंच अर्चना सुनाना बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details