राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: खारी और डाई नदी में बहे युवक का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

अजमेर जिले के ड़ाई और खारी नदी मे बहे युवकों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा. केकड़ी एएसपी श्रीमन मीणा ने बताया कि खारी नदी उफान पर होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है.

ajmer news, dai and khri river, अजमेर खबर

By

Published : Aug 18, 2019, 11:08 PM IST

केकड़ी(अजमेर). डाई और खारी नदी मे बहे युवकों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा. बता दें कि केकड़ी-क्षेत्र के लसाड़िया गांव के पास शनिवार को ड़ाई नदी पार करते समय बहे युवक का चबीस घंटे बाद भी शव नही मिल पाया. लसाड़िया निवासी राघवेन्द्र सिंह नदी के दूसरे छोड़ से अपने दो-तीन साथियों के साथ पुलिया से आ रहा था. इसी दौरान संतुलन खो बैठा और पानी के तेज बहाव के साथ बह गया था.

खारी और डाई नदी में बहे युवक का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीणों ने युवक को ढूंढा, लेकिन तेज बहाव में कहीं पता नहीं चल पाया था. इसके बाद एसआरडीएफ की टीम ने रेस्क्यू किया, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया. वहीं शनिवार को अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोकना पड़ा था. इसके बाद रविवार सुबह थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन 24 घंटे बाद भी सफलता नहीं मिली.

पढ़ें- नागौर: तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत

बता दें कि नदी का बहाव करीब दो फीट कम हो गया, लेकिन अभी भी तेज बहाव होने के कारण परेशानी आ रही है. वहीं रविवार दोपहर बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा मौके पर पहुंचे और थानाधिकारी से जानकारी ली. रेस्क्यु ऑपरेशन के दौरान रविवार सुबह से ही थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा, एसआई राजूराम काला, थाना प्रभारी मुनीर मोहम्मद, तहसीलदार राधेश्याम मीणा, कांस्टेबल रामराज, और राकेश मीणा मौके पर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details