अजमेर.जिले मेंसड़क सुरक्षा जागरूकता और दुर्घटना सहायता एक चैरिटेबल ट्रस्ट 'निशांत द बिगिनिंग' की शुरुआत की जा रही है. इस ट्रस्ट का संचालन विनोद शेखावत और आरती शेखावत पंकज के सहयोग से करेंगे ट्रस्ट के बारे में जानकारी देते हुए विनोद शेखावत ने बताया कि में खुद एक सड़क हादसे में अपने बेटे को खो चुके हैं.
वहीं संस्था के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिसमें सड़क हादसों की रोकथाम के लिए आमजन को मानसिक रूप से जागरूक किया जाएगा. कोई भी माता-पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गाली ना दें, जब 18 साल की आयु पूर्ण कर लें और गाड़ी चलाने के लायक हो, जाएं तब उन्हें बिना हेलमेट लगाए गाड़ी ना चलाने दे, बिना सीट बेल्ट लगाए कोई भी गाड़ी नहीं चलाए. संस्था के माध्यम से उन लोगों तक मदद पहुंचाना चाहते हैं.