राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली निशा का अजमेर में स्वागत - Ajmer

क्रोएशिया के ओसीजेक में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2019 में राजस्थान की निशा कंवर शेखावत ने दो गोल्ड मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. वहीं, बुधवार को अजमेर पहुंची निशा शेखावत का लोगों ने स्वागत किया.

nisha kanwar, world shooting para-sports championship, gold medals, rajasthan, ajmer

By

Published : Aug 7, 2019, 6:26 PM IST

अजमेर.वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2019 क्रोएशिया के ओसीजेक में दो गोल्ड मेडल विजेता निशा कंवर शेखावत का मानना है कि हौसला है तो सब कुछ मुमकिन है. अजमेर में निशा शेखावत का लोगों ने स्वागत किया.

इस दौरान निशा ने कहा कि उन्होंने अपने पैरों की कमजोरी को कभी अपने पर हावी नहीं होने दिया और अपने हाथों को मजबूत बनाकर इस उपलब्धि को हासिल किया है. अब उनका अगला लक्ष्य पैरा ओलंपिक मे देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है.

निशा कंवर शेखावत ने किया गौरवान्वित

क्रोएशिया के ओसीजेक में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2019 में राजस्थान की निशा कंवर शेखावत ने दो गोल्ड मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. निशा कंवर मूलतः है सीकर की रहने वाली है. उनके पिता जितेंद्र सिंह शेखावत अजमेर सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश की सरकारी स्कूलों में 1181 करोड़ रुपए से बनेंगे 10 हजार 600 क्लास रूम

निशा कंवर जन्म से ही सेरेबल पॉलसी जैसी बीमारी से ग्रसित है. अपनी इस कमजोरी को निशा कंवर ने कभी हावी नहीं होने दिया. निशा ने स्नातक तक पढ़ाई की है. इसके बाद वह 1 साल पहले अजमेर आई थी और यहां उसने अपने जीजा के कहने पर श्री करणी शूटिंग अकेडमी ज्वाइन की थी.

निरंतर अभ्यास के बाद निशा कंवर ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप और इंडियन टीम टाइल में अच्छा स्कोर प्राप्त करके 25 से 30 जुलाई 2019 की वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2019 में दो गोल्ड मेडल जीते. इस प्रतियोगिता में 19 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. निशा कंवर ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली शूटिंग चैंपियनशिप ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details