अजमेर.प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. इसमें कमी लाने को लेकर सीएम गहलोत खासे गंभीर नजर आ रहे हैं. उन्होंने बुधवार को एक बार फिर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश के आला अधिकारियों से बातचीत की.
रात्रि कर्फ्यू का बढ़ सकता है समय वीडियो कांफ्रेंस में सीएम गहलोत ने साफ कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें. साथ ही कहा कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें, जिससे कि कोरोना संक्रमण नहीं फैले. उन्होंने यह भी कहा कि अब रात्रि कर्फ्यू का समय भी बढ़ाया जाएगा.
पढ़ें:अजमेर : बोर्ड प्रबंधन की हठधर्मिता के खिलाफ स्कूल संचालकों ने जताई नाराजगी, स्कूल छात्रों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का लगाया आरोप
जिससे कि लोग कोरोना को लेकर फिर से गंभीर हो सके और इन आंकड़ों में गिरावट आए. गहलोत ने अधिकारियों को कहा कि सरकार लॉकडाउन किसी सूरत में नहीं लगाएगी. लेकिन आमजन को इसके प्रति जागरूक करना भी उनका कर्तव्य है. ऐसे में विभिन्न माध्यमों से आमजन को सजग किया जाए और गाइडलाइन की पालना करवाई जाए.
अजमेर: JLN अस्पताल के मेडिसन ब्लॉक में बेसमेंट और पीडियॉट्रिक ब्लॉक में कार्य प्रगति पर..
अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में बन रहे नवनिर्मित मेडिसन ब्लॉक में राफ्ट का निर्माण एवं पीडिएट्रिक ब्लॉक में वाटर प्रूफिंग का कार्य प्रगतिरत है. 36.22 करोड़ की लागत से मेडिसन ब्लॉक छह मंजिला बनाया जा रहा है. इसी प्रकार पीडिएट्रिक ब्लॉक 28.08 करोड़ की लागत से 5 मंजिला इमारत का निर्माण शुरू हो गया है.