अजमेर.कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन की स्थिति के दौरान आवश्यक वस्तुओं को लेकर सरकार की ओर से विशेष छूट दी गई थी. इनमें सब्जियां महत्वपूर्ण थी. अजमेर ब्यावर रोड स्थित संभाग की सबसे बड़ी सब्जी मंडी लॉकडाउन के दौरान जिले की जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही थी. लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते बीते 3 दिन सब्जी मंडी बंद कर दी गई.
व्यापारी मंडी बंद करने के पीछे अवकाश का हवाला दे रहे थे. ईटीवी भारत ने संभाग की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी के बंद हो जाने को लेकर पड़ताल की और वास्तविक सच को सामने लाया. ईटीवी भारत ने अपनी खबर के माध्यम से अवकाश कर बैठे व्यापारी की पीड़ा को शासन और प्रशासन तक पहुंचाया. इसके बाद प्रशासन कृषि उपज मंडी फल एवं सब्जी समिति और व्यापारियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता शुरू हुई और आखिरकार बंद सब्जी मंडी को वापस से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया.