अजमेर. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को एक नवविवाहित जोड़े ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. नवविवाहित जोड़े ने गुरुवार को एसपी के समक्ष पेश होकर अपने परिजनों से जान का खतरा होने की बात कहते हुए उन्हें पाबंद करने की मांग की, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की भी गुहार लगाई.
पीड़िता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी से गत अगस्त महीने में शादी कर ली थी. उसने इस संबंध में अपने परिजन को भी बता दिया, लेकिन परिजन इस शादी से खुश नहीं थे. वह उसे पूरे रीति-रिवाज से शादी करवाने का झांसा देते रहे, जब काफी समय तक उन्होंने शादी नहीं करवाई तो उसने परिजन को प्रेमी के साथ जाने की बात कही. इस पर उसके पिता और भाई नाराज हो गए और उन्होंने जान से मारने और पुलिस में बंद करवाने तक की धमकी दे डाली. इसके बाद वह घर से निकल गई और अपने पति के पास आ गई.