राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अमजेर में ममता शर्मसार, झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची - civil line thana

अमजेर के सिविल लाइन एरिया में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली, जिसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल  ASI शांतिलाल  नवजात बच्ची की खबर  ajmer news  newborn baby news  ASI shantilal  jawaharlal nehru hospital
झाड़ी में मिली नवजात बच्ची

By

Published : Aug 6, 2020, 6:33 PM IST

अजमेर.सिविल लाइन थाना एरिया में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में फेंकी हुई मिली. हालांकि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां गए और देखा. उसके बाद इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी.

झाड़ी में मिली नवजात बच्ची

सूचना के बाद सिविल लाइन थाने के ASI शांतिलाल जाप्ते सहित वहां पर पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर बच्ची को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती करवाया. जहां पर चिकित्सकों ने ICU में भर्ती कर बच्ची का उपचार शुरू कर दिया. वहीं चिकित्सकों की मानें तो बच्ची का एक-दो दिन पहले ही जन्म हुआ है. फिलहाल, बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि झाड़ियों में फेकने के कारण उसके शरीर पर घाव के निशान हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःनवजात बच्ची को गोद में लेते ही छलके बानसूर विधायक के आंसू

ASI शांतिलाल ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है. साथ ही राजकीय जनाना अस्पताल और अन्य नर्सिंग होम में भी एक-दो दिन के अंदर हुई डिलीवरी की जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे बच्ची की मां का पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details