अजमेर.सिविल लाइन थाना एरिया में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में फेंकी हुई मिली. हालांकि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां गए और देखा. उसके बाद इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी.
सूचना के बाद सिविल लाइन थाने के ASI शांतिलाल जाप्ते सहित वहां पर पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर बच्ची को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती करवाया. जहां पर चिकित्सकों ने ICU में भर्ती कर बच्ची का उपचार शुरू कर दिया. वहीं चिकित्सकों की मानें तो बच्ची का एक-दो दिन पहले ही जन्म हुआ है. फिलहाल, बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि झाड़ियों में फेकने के कारण उसके शरीर पर घाव के निशान हो गए हैं.