अजमेर.पीपलू थाना प्रभारी विजेंद्र गिरी को बजरी मंथली रिश्वत प्रकरण मामले में 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया था. बता दें कि अजमेर एसीबी ने मंगलवार को फिर से एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायालय ने उसे 16 अक्टूबर तक जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अजमेर एसीबी के उपाधीक्षक महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी बिजेंदर गिरी द्वारा एसीबी को जांच में बिल्कुल भी किसी तरह का सहयोग नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते इस मामले में मोबाइल को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई ना ही अन्य आरोपियों को लेकर किसी भी बात का खुलासा हो पाया है.