अजमेर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान में स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र अध्यक्ष मुमताज मसीह ने कहा कि कांग्रेस संगठन में चुनाव चल रहे हैं. पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा, यह चुनाव के बाद ही तय होगा. चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. सितंबर तक स्पष्ट हो जाएगा कि पार्टी का अध्यक्ष कौन (Mumtaz Masih on new Congress president) बनेगा. 4 सितम्बर को महंगाई के खिलाफ दिल्ली में होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को ले जाने को लेकर मसीह ने अजमेर में विधानसभा वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
सीएम अशोक गहलोत को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें तेज हो रही हैं. बल्कि प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में भी यही चर्चा है. मसीह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस संगठन में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तय होगा कि पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा. फिलहाल यह कहना मुमकिन नहीं है कि कौन अध्यक्ष बनेगा और कौन नहीं?.
पढ़ें:पद कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष का, सियासी भूचाल राजस्थान में
जीएसटी लगाकर आमजन पर बढ़ाया भार: बातचीत में उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को देश के सभी राज्यों से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर दिल्ली में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटेंगे. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार वृद्धि की गई. केंद्र सरकार ने नमक और आटे के अलावा बच्चों के पढ़ने में काम आने वाली पेंसिल, रबड़, पेन, कागज पर भी जीएसटी लगा दी. मसीह ने मोदी सरकार पर महंगाई को बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार आमजन को राहत देने के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आई है.
पढ़ें:राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग, युवा कांग्रेस की बैठक में प्रस्ताव पारित
जनता को पीसने का काम कर रही है केंद्र सरकार: मसीह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई को बढ़ा कर केंद्र सरकार आम जनता को पीसने का काम कर रही (Mumtaz Masih targets central government) है. केंद्र सरकार ने पहले बिना सोचे समझे देश में नोटबंदी की. लोगों के पास घर में जितना भी कैश था, वह निकल गया. महिलाएं घर में पैसा बचा कर रखा करती थीं, वह पैसा भी निकल गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि इस देश के दो प्रतिशत लोगों के पास सारा पैसा चला जाए. शेष 98 प्रतिशत देश की जनता इन दो प्रतिशत वालों की गुलाम बन जाए. गुलामी का मतलब यह है कि शेष लोग इन 2 प्रतिशत में शामिल लोगों के लिए काम करें.
पढ़ें:कांग्रेस अध्यक्ष पद ऑफर पर गहलोत का बड़ा बयान, पढ़ें खबर
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनहित में जो संसाधन तैयार किए यह थे, वे इन दो प्रतिशत वाले लोगों को कोढ़ियों के दाम बेचे जा रहे हैं. मसीह ने कहा कि एक व्यक्ति 5 साल में एशिया का सबसे बड़ा धनवान व्यक्ति बन गया. मोदी सरकार डेमोक्रेसी की सारी संस्थाओं को बंद करती जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश और देश की जनता के बारे में सोचती है. यही वजह है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर 4 सितंबर को देश के सभी राज्यों से बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ दिल्ली में हल्ला बोलेंगे.
विधानसभा वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली: दिल्ली में 4 सितंबर को कांग्रेस की हल्ला बोल रैली के लिए मुमताज मसीह को अजमेर का प्रभारी बनाया गया (Congress rally against inflation in Delhi) है. मसीह ने अजमेर में विधानसभा वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ताओं में महंगाई को लेकर रोष व्याप्त है. स्थानीय वरिष्ठ नेताओं को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और आमजन को रैली में ले जाने के लिए निर्देशित किया गया है. कौन कितने कार्यकर्ता लेकर जाएगा, यह किसी भी वरिष्ठ कांग्रेसी पर थोपा नहीं गया है. बल्कि वरिष्ठ कांग्रेसी और जनप्रतिनिधि क्यों कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी ले रहे.