राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

baby found dead in Ajmer: ढाई माह के शिशु की मौत, मां ने सास और देवरानी पर हत्या का लगाया आरोप - Ajmer crime news

अजमेर में शुक्रवार को एक ढाई माह के बच्चे की संदिग्ध दशा में मौत हो (baby found dead in Ajmer) गई. बच्चे की मां ने हत्या की आशंका जताते हुए अपनी सास और देवरानी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

baby found dead in Ajmer
ढाई माह के शिशु की मौत

By

Published : May 14, 2022, 3:13 PM IST

अजमेर. अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में ग्राम डुमाड़ा में शुक्रवार देर रात को ढाई माह के बच्चे की संदिग्ध मौत (baby found dead in Ajmer) हो गई. बच्चे की मां ने अपनी सांस और देवरानी पर गलाघोट कर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल में बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

पढ़ें.Double murder in Jaipur: सगे भाई-बहन का गला रेत थाने पहुंचा हत्यारा, कहा- मैंने उन्हें मार डाला...एक तरफा प्यार में की वारदात

पुलिस ने बताया कि डुमाड़ा गांव की निवासी पूजा सेन और उनके पति पुष्पेंद्र ने अपनी ढाई महीने के बच्चे की हत्या का आरोप अपनी सास और देवरानी पर लगाया है. बच्चे की मां ने बताया कि वह खाना बना रही थी, तब बच्चा चौक में सो रहा था, लेकिन कुछ देर बाद जब वह बच्चे के पास गई तो वह कोई हरकत नहीं कर रहा था. इसपर मां उसे लेकर पीसांगन सरकारी अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

ढाई माह के शिशु की मौत

बच्चे के गले पर निशान होने की वजह से मां ने थाने जाकर हत्या की आशंका जताई. पूजा ने बताया कि एक ही घर के होने के बाद भी वह अपने ससुराल वालों से अलग रह रहा थी. सास ने तो उसे और उसके पति को जायदाद से भी बेदखल कर दिया है. उसने बताया कि 11 मई को सास ने उसे धमकी दी थी, जिसकी शिकायत उसने मांगलियावास पुलिस थाने में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details