अजमेर. शहर में दौराई ग्राम पंचायत के रास्ते पर स्थित कंचन नगर के लोगों का गुस्सा उस वक्त फुट पड़ा, जब मोपेड पर जा रहा एक अधेड़ सड़क पर बने गड्ढे और उसमें भरे पानी की वजह से हादसे का शिकार हो गया. 55 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया और लोग मृतक अधेड़ का शव लेकर मौके पर ही बैठ गए.
ब्यावर रोड से दौराई ग्राम पंचायत की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित कंचन नगर शहरी सीमा का हिस्सा है. क्षेत्र में जाने वाली सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है. बरसात का पानी सड़क पर पड़े गड्ढों में भरा रहता है. यह समस्या बरसात के मौसम में ही नहीं बल्कि 12 महीने बनी रहती है. दरअसल जर्जर सड़क के साथ क्षेत्र में पानी की निकासी की अन्य कोई व्यवस्था नहीं है.
पढ़ेंःSpecial: हादसों के बावजूद नहीं चेत रहा डिस्कॉम, बिना सुरक्षा उपकरण चल रहे है 22 जीएसएस
इस कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. सोमवार को क्षेत्र के 55 वर्षीय निवासी विजय अपनी मोपेड से गुजर रहे थे. इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल गिर पड़े. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए क्षेत्र के लोग विजय के शव को लेकर मौके पर ही बैठ गए और प्रशासन से मृत आश्रितों को मुआवजा देने की मांग करने लगे.
मौके पर पहुंचे रामगंज थाने के प्रभारी सत्येंद्र नेगी ने बताया क्षेत्र के लोगों ने बताया कि टूटी सड़क और पानी की निकासी को लेकर क्षेत्र के लोग कई बार प्रशासन को शिकायत दे चुके है. इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त हो गया है. फिलाल समझाइश कर शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. साथ ही थाने से भी एक लेटर सड़क की मरम्मत और पानी की निकासी की समस्या के लिए प्रशासन को लिखा जाएगा.