राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः प्रशासन की लापरवाही ने अधेड़ की ली जान, गुस्साए लोग शव लेकर बैठे मौके पर - लोग शव लेकर बैठे मौके पर

अजमेर में प्रशासन की अनदेखी ने 55 वर्षीय अधेड़ की जान ले ली. सोमवार को मोपेड पर जा रहा एक अधेड़ सड़क पर बने गड्ढे की वजह से हादसे का शिकार हो गए. जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूटा और वह लोग शव को लेकर वहीं बैठ गए.

गड्ढे में गिरने से अधेड़ की मौत, Elderly death due to falling in pit
गड्ढे में गिरने से अधेड़ की मौत

By

Published : Sep 14, 2020, 7:49 PM IST

अजमेर. शहर में दौराई ग्राम पंचायत के रास्ते पर स्थित कंचन नगर के लोगों का गुस्सा उस वक्त फुट पड़ा, जब मोपेड पर जा रहा एक अधेड़ सड़क पर बने गड्ढे और उसमें भरे पानी की वजह से हादसे का शिकार हो गया. 55 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया और लोग मृतक अधेड़ का शव लेकर मौके पर ही बैठ गए.

गड्ढे में गिरने से अधेड़ की मौत

ब्यावर रोड से दौराई ग्राम पंचायत की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित कंचन नगर शहरी सीमा का हिस्सा है. क्षेत्र में जाने वाली सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है. बरसात का पानी सड़क पर पड़े गड्ढों में भरा रहता है. यह समस्या बरसात के मौसम में ही नहीं बल्कि 12 महीने बनी रहती है. दरअसल जर्जर सड़क के साथ क्षेत्र में पानी की निकासी की अन्य कोई व्यवस्था नहीं है.

पढ़ेंःSpecial: हादसों के बावजूद नहीं चेत रहा डिस्कॉम, बिना सुरक्षा उपकरण चल रहे है 22 जीएसएस

इस कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. सोमवार को क्षेत्र के 55 वर्षीय निवासी विजय अपनी मोपेड से गुजर रहे थे. इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल गिर पड़े. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए क्षेत्र के लोग विजय के शव को लेकर मौके पर ही बैठ गए और प्रशासन से मृत आश्रितों को मुआवजा देने की मांग करने लगे.

मौके पर पहुंचे रामगंज थाने के प्रभारी सत्येंद्र नेगी ने बताया क्षेत्र के लोगों ने बताया कि टूटी सड़क और पानी की निकासी को लेकर क्षेत्र के लोग कई बार प्रशासन को शिकायत दे चुके है. इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त हो गया है. फिलाल समझाइश कर शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. साथ ही थाने से भी एक लेटर सड़क की मरम्मत और पानी की निकासी की समस्या के लिए प्रशासन को लिखा जाएगा.

दौराई ग्राम पंचायत के सरपंच चंद्रभान गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को लिखा जा चुका है, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. सोमवार को क्षेत्र के 55 वर्षीय निवासी विजय की मौत इस हादसे में हो गई है. क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं कि मृत आश्रितों को मुआवजा दिया जाए. साथ ही सड़क की मरम्मत कर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था क्षेत्र में हो.

क्षेत्र की महिलाओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा कि कंचन नगर में क्या इंसान नहीं बसते, फिर क्यों क्षेत्र के लोगों की समस्या के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं है.

लोगों का कहना है कि विजय की मौत का जिम्मेदार खुद प्रशासन है. कई बार प्रशासन को समस्या से संबंधित लिखे जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जिसकी वजह से क्षेत्र में रहने वाले 55 वर्षीय विजय को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.

पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट से 25 में से 18 फ्लाइटें संचालित, 20 दिन बाद संचालित हुई आगरा की फ्लाइट

थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद क्षेत्र के लोग मौके से शव उठाने को तैयार हुए. शव को एंबुलेंस के जरिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details