राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली, बांटे मास्क - राजस्थान न्यूज

अजमेर में नगर निगम और राष्ट्रीय कैडेट कोर की ओर से कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के दौरान गर्ल्स कैडेट्स ने बाजारों में मास्क का वितरण किया. साथ ही लोगों से मास्क लगाने की अपील की.

corona awarenwss rally in ajmer, एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स की रैली, अजमेर में एनसीसी की रैली
जागरूकता रैली

By

Published : Nov 3, 2020, 12:12 AM IST

अजमेर.नगर निगम और राष्ट्रीय कैडेट कोर की ओर से सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें गर्ल्स कैडेट्स ने बाजारों में मास्क का वितरण किया. साथ ही लोगों को मास्क का महत्व भी बताया.

इस आयोजन को लेकर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. मीनाक्षी गहलोत ने बताया कि 11 राज बटालियन राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया.यह रैली सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर कैसरगंज और अन्य बाजारों से होकर गुजरी. इस दौरान गर्ल्स कैडेट्स ने बाजार में मास्क का वितरण किया. साथ ही लोगों को इसकी उपयोगिता भी बताई. कैडेट्स ने इस दौरान कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती यह मास्क ही कोरोना जैसी महामारी से बचा सकता है. कैडेट्स ने अपने हाथों से तैयार पोस्टर्स से भी लोगों को जागरूक किया.

ये पढ़ें:MBC को 5 फीसदी आरक्षण नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

मीनाक्षी गहलोत ने बताया कि कोविड से लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. उसी के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स की छात्र विंग की 15 छात्रों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में त्यौहारी सीजन है. वहीं दीपावली भी नजदीक होने के कारण बाजारों में भीड़ भाड़ नजर आने लगी है. ऐसे में लोग बिना मास्क के भी घूमते नजर आ रहे हैं. लोगो लोगों को जागरूक करने का कार्य एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं तब तक मास्क ही कोरोना की वेक्सीन है. इसलिए लगातार मास्क का प्रयोग करें व कोरोना संक्रमण से बचाव करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details