राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के अजमेर में सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का होगा आयोजन, पूरे देश के सेवादल अध्यक्ष होंगे शामिल - राजस्थान के अजमेर की खबर

राजस्थान के अजमेर में सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे देश के सेवादल अध्यक्ष शामिल होंगे. कोरोना गाइडलाइन की पालना हो इसलिए 100 के आसपास लोग ही इसमें शामिल होंगे.

राजस्थान के अजमेर की खबर, Ajmer news of Rajasthan
अजमेर में सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का होगा आयोजन

By

Published : Dec 14, 2020, 1:04 PM IST

जयपुर.राजस्थान के अजमेर में सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे देश के सेवादल अध्यक्ष शामिल होंगे. कार्यकारिणी में सेवादल के 2 साल के कामों की समीक्षा होगी और आगे के 2 सालों का रोड मैप बनेगा. 15 से 17 दिसंबर तक पूरे देश के सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी राजस्थान के अजमेर में मौजूद रहेंगे.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव परिणामों के बाद पूनिया ने क्यों कहा- गहलोत और डोटासरा सबसे बड़े झूठे हैं

15 से 17 दिसंबर तक कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कार्यशाला अजमेर में दौराई स्थित कच्छावा द्रोणिका रिसोर्ट में आयोजित होगी. जिसमें केंद्र के कृषि कानूनों और ज्वलंत मुद्दों पर मंथन होगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सेवादल के 2 साल के दौरान किए गए कामकाज के साथ ही आगामी 2 साल के कामकाज का रोड मैप भी तैयार किया जाएगा.

कांग्रेस सेवा दल की ओर से आयोजित होने वाली कार्यशाला में सेवा दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी और देश के सभी राज्यों के सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष भाग लेंगे. कार्यशाला सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई की अध्यक्षता में होगी. कोरोना गाइडलाइन की पालना हो इसलिए 100 के आसपास लोग ही इसमें शामिल होंगे.

पढ़ेंः'हमें बड़े चेहरे की जरूरत नहीं'...सतीश पूनिया का ये बयान तिवाड़ी को अपमानित करने वालाः डोटासरा

दरअसल सेवादल के कामकाज की हर 2 साल में समीक्षा होती है. साथ ही आगामी 2 साल में सेवादल को किन-किन कामों को आगे लेकर चलना है इसका रोड मैप भी तैयार किया जाता है. इससे पहले सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय कार्यशाला भोपाल में आयोजित हुई थी जो अब राजस्थान के अजमेर में होने जा रही है. कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यशाला में केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों को कांग्रेस के पक्ष में लाने का जिम्मा सेवादल को दिया जा सकता है.

पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट से इन तीन शहरों के लिए 16 दिसंबर से शुरू होगी हवाई सेवा...

कहा जा रहा है कि सेवा दल के कार्यकर्ता देशव्यापी यात्राएं कर गांव-गांव जाकर किसानों के बीच कांग्रेस की रीति-नीति सिद्धांत और पूर्व में किसानों के लिए कांग्रेस सरकारों ने क्या किया इसकी जानकारी देंगे. सेवादल कि राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को भी निमंत्रण भेजा गया है. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा कार्यशाला में शिरकत करेंगे या फिर वर्चुअल तरीके से इसमें शामिल होंगे यह अभी तय नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details