अजमेर. नगर निगम चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने घोषणापत्र जारी करते हुए बताया कि हमारी पार्टी पहली बार अजमेर नगर निगम चुनाव लड़ने जा रही है और हमें चुनाव के जरिए आम आदमी की हर परेशानी को दूर करना चाहते हैं.
RLP ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर उनके प्रत्याशी जीते तो हर वार्ड में एक आधार सेंटर खोलेंगे. साथ ही वार्ड स्तर पर पेंशन सुविधा भी शुरू की जाएगी. इसके अलावा स्कूल से वंचित बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जाएगा. फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को स्थाई जगह दिलवाई जाएगी.
पढ़ें- अजमेर: पीडी अकाउंट के विरोध में सरपंच, जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अजमेर नगर निगम चुनाव में तीसरी पार्टी के रूप में खड़ी होगी और किंग मेकर भी बन सकती है. धर्मेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अब चुनावी मैदान में है जहां लगभग सभी वार्डों पर उम्मीदवार को उतारने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल प्रचार प्रसार के लिए आएंगे और अजमेर में किंग मेकर की भूमिका भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी निभाएगी.