राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: विदेशी सैलानियों ने पुष्कर में बांधा समा...साफा और मूंछ प्रतियोगिता रहे आकर्षण का केंद्र - साफा और मूंछ प्रतियोगिता

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आगाज हो चुका है. संस्कृति और आस्ता का प्रतीक कहे जाने वाले इस मेले में अनेक रंग देखने को मिलते हैं. इस तरह साफा और मूंछ प्रतियोगिता में विदेशियों ने अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में जहां एक तरफ विदेशियों ने बाजी मारी. तो वहीं दूसरी तरफ मूंछ प्रतियोगिता में देशीयों ने परचम लहराया.

अजमेर, pushkar fate in ajmer

By

Published : Nov 8, 2019, 8:12 PM IST

पुष्कर (अजमेर). पुष्कर मेला मैदान में होने वाली प्रतियोगितायों का दौर जारी है. शुक्रवार को हुई साफा बांध प्रतियोगिता और मूंछ प्रतियोगिता, देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही. प्रतियोगिता में 11 विदेशी जोड़ो ने भाग लिया. इसमें विदेशी महिलाओं ने अपने पति और पुरुष दोस्तों के सिर राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा बांध कर तिलक लगाया. बता दें कि यह प्रतियोगिता विदेशियों के लिये बहुत महत्वपूर्ण होती है.

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशियों ने उठाया लुफ्त

इस प्रतियोगिता को देखने के लिये हजारों की तादात में विदेशी पर्यटक मेला मैदान में जमे रहे और प्रतियोगियों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया. साफा बांध प्रतियोगिता में फ्रांस की महिला ने अपने जीवन साथी पेटर के सिर पर साफा बांधकर और तिलक लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान इजरायल के जोड़ा का रहा और तीसरी स्थान पर इटली की जूलिया रहीं.

पढ़ें:धार्मिक नगरी पुष्कर में बढ़े पर्यटक तो यहां के रेडिमेड गारमेंट्स कारोबार को भी मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

वहीं मूंछ प्रतियोगिता भी विदेशियों को खूब भायी. इस प्रतियोगिता में 2 विदेशी और 8 देशी नागरिकों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पाली के रामसिंह सिह राजपुरोहित पहले स्थान पर रहे, जबकि शाहपुरा के इशाक खान दूसरे और जटिया के शंकर सिंह तीसरे स्थान पर रहे. पहले स्थान पर रहे राजपुरोहित ने बताया कि मूछो के घने होने का राज दही और मेथी है. उन्होंने कहा कि वो 11 साल से इनको पाल रहे हैं. दिलचस्प ये रहा कि विदेशी युवतियां भी भारतीयों की मूंछो को देख ऐसी अभिभूत हुयी कि खुद भी मुंछे पकड़कर अपने चहेरे पर लगाती नजर आयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details