अजमेर. दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान ने गुरुवार को नागरिक संशोधन बिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन बिल से हिंदुस्तान के आम मुसलमानों के लिए बने कानून और अधिकारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ना ही बिल से उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी होगी. लिहाजा देश में रह रहे मुसलमानों को इस बिल से घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
अजमेर में दरगाह के नजदीक विवादी शौचालय की भूमि पर अपना पक्ष रखने के बाद दरगाह कमेटी सदर ने कैप पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बिल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम लोगों को नागरिकता प्रदान करने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने तीन बार कहा है कि इस बिल से हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमानों को घबराने की जरूरत नहीं है. इस बिल से मुसलमानों के लिए बने कानून और अधिकार वैसे ही रहेंगे जैसे पहले थे.