अजमेर.देश में एक ओर जहां आपसी वैमनस्यता के चलते भाईचारे की भावना में कमी देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर ख्वाजा नगरी अजमेर में स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आपसी सौहार्द और साम्प्रदायिकता की एक ऐसी मिसाल दिखाई दी, जिसे देखकर हर कोई इसका कायल हो गया.
ये मौका था स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या का. यहां दरगाह के मुख्य गेट से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जात-पात, ऊंच नीच का भेद भुला कर जब हिन्दू मुस्लिम सभी एकजुट होकर रैली में शामिल हुए. ऐसे में शहर के कोने-कोने से कौमी एकता का रंग पूरी शिद्दत के साथ निखरकर सामने आने लगा.