राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः मुस्लिम समाज ने निकाली सद्भावना तिरंगा रैली - अजमेर की कौमी एकता

अजमेर में 'सद्भावना तिरंगा रैली' का आयोजन किया गया. यह आयोजन सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह के मुख्य द्वार से शुरू हुई. आयोजन में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए हुए देश भक्ति का संदेश दिया.

tricolor rally in ajmer, muslims held goodwill tricolor rally, मुस्लिमों ने निकाली सद्भावना तिरंगा रैली

By

Published : Aug 14, 2019, 6:57 PM IST

अजमेर.देश में एक ओर जहां आपसी वैमनस्यता के चलते भाईचारे की भावना में कमी देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर ख्वाजा नगरी अजमेर में स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आपसी सौहार्द और साम्प्रदायिकता की एक ऐसी मिसाल दिखाई दी, जिसे देखकर हर कोई इसका कायल हो गया.

मुस्लिम समाज की तिरंगा सद्भावना रैली

ये मौका था स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या का. यहां दरगाह के मुख्य गेट से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जात-पात, ऊंच नीच का भेद भुला कर जब हिन्दू मुस्लिम सभी एकजुट होकर रैली में शामिल हुए. ऐसे में शहर के कोने-कोने से कौमी एकता का रंग पूरी शिद्दत के साथ निखरकर सामने आने लगा.

यह भी पढ़ेंः अजमेर : रक्षाबंधन पर सियासती नामों से बिक रहे नारियल

हाथों में तिरंगा झण्डा, चेहरे पर देश भक्ति का जज्बा और जज्बातों से लबरेज होकर आपस में गले मिलते हिन्दु मुस्लिम धर्म के लोग. ये नजारा है 73वें स्वाधीनता दिवस से पूर्व का. सुफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के निज़ाम गेट से तिरंगा रैली निकाली गई. रैली में मदरसों के विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लेकर निकले और देशभक्ति के नारे लगाते नजर आए. यह रैली ख्वाजा साहब की दरगाह के निजाम गेट से शुरू होकर धानमंडी तक पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details